Assignment Operators in C Programming in Hindi

इस tutorial में हम Assignment Operators के बारे में पढ़ेंगे लेकिन अगर आपने Operators in C Programming वाला tutorial नहीं पढ़ा है तो पहले उसे जरूर पढ़ें.

C programs में variable को values ज्यादातर 2 तरह से दी जाती हैं पहला तरीका user से scanf के through input लेकर और दूसरा तरीका assignment operator की help values assign करके.

Assignment operator ( = ) right side वाली value, variable, constant या expression के result value को left side वाले variable में assign (copy) कर देता है.

नीचे दी गयी table में सभी Assignment Operators दिए गये हैं जो C Language में use होते हैं और उसके नीचे assignment operators के कुछ examples दिए हैं.

Assignment Operator Example 1:

Explanation:

Line 6 और 7 पर हमने num1 और num2 variables में assignment operator की help से values 10 और 20 assign की है.

उसके बाद line 8 पर num1 और num2 की values को जोड़कर उसकी result value को  assignment operator की help से sum variable में assign किया गया है.

Assignment Operator Example 2:

अगर आपको अपने c programs में 1 से अधिक variables को same value assign करनी है तो आप एक-एक करके करने से अच्छा एक साथ भी कर सकते हैं जैसे हमने ऊपर example में num1 और num2 variable को 50 value assign की है.

Compound Assignment Operators in C Programming

C language आपको arithmetic expression के result को variable में assign करने के लिए shorter syntax भी provide करती है जिसमें हम shorthand assignment operators का use करते हैं.

Shorthand assignment operators में arithmetic operators और assignment operator को combine करके use करते हैं इसलिए इन्हें compound assignment operators भी कहा जाता है.

Compound assignment operators का use हम तब करते हैं जब हमें जिस variable में value assign करनी है उसे भी arithmetic operation में use करना है. 

मैंने नीचे table में कुछ examples दिए हैं जिसमें first column की expression बराबर है second column की expression के.

Last row वाली ये a *= b + c expression इस a = a * (b + c) expression के बराबर है ना की इस a = a * b + c expression के और आप इस बात का विशेष ध्यान रखिएगा.

Compound Assignment Operators Example:

ऊपर दिए गए example में Line 8 पर हमने addition assignment operator ( += ) का use करके addition किया है.

C compiler उस expression को internally num1 = num1 + num2 expression की तरह evaluate करेगा.

MasterProgramming

Assignment Operators In C Language जानिए हिंदी में!

सी लैंग्वेज में असाइनमेंट ऑपरेटर्स क्या है (what is assignment operators in c in hindi).

Assignment operators एक बाइनरी ऑपरेटर है जिसका उपयोग वेरिएबल्स में वैल्यूज को असाइन करने के लिए किया जाता है इसके राइट और लेफ्ट साइड एक एक ऑपरेंड होता है | लेफ्ट साइड का ऑपरेंड वेरिएबल होता है जिसमे वैल्यू को असाइन किया जाता है और राइट साइड के ओपेरंडस में constant, variable और expression में से कोई भी हो सकता है | 

x = 18  // right operand is a constant

y = x    // right operand is a variable

z = 1 * 12 + x   // right operand is an expression

Assignment operator बाकि Operators से काफी कम priority वाला ऑपरेटर है इसकी priority केवल कॉमा ऑपरेटर से ज्यादा है | बाकि सभी ऑपरेटर की priority, Assignment operator से ज्यादा ही है | 

हम असाइनमेंट ऑपरेटर द्वारा एक ही वैल्यू को एक साथ कई वेरिएबल्स में असाइन कर सकते हैं।

x = y = z = 100

यहाँ x, y और z को 100 में initialize किया गया है।

C Language में असाइनमेंट ऑपरेटर को दो categories में बांटा जा सकता है |

1. Simple Assignment Operator In C

यह ऑपरेटर राइट साइड के ओपेरंडस, जो की एक वेरिएबल होता है में लेफ्ट साइड के वैल्यूज को असाइन करने के लिए उपयोग किया जाता है Simple assignment operators को (=) से रिप्रेजेंट किया जाता है |

Syntax 

Variable = constant_variable_anyExpration

x = 10  // right operand is a constant

z = 1 * 15 + x   // right operand is an expression

2. Compound Assignment Operators In C

Compound Assignment Operators, किसी वैरिएबल के old value का उपयोग उसके नए वैल्यू का कैलकुलेशन करने के लिए करता है और कैलकुलेशन से प्राप्त वैल्यू को उसी वेरिएबल में फिर से असाइन कर देता है 

Compound Assignment Operators के उदाहरण है : ( Example: +=, -=, *=, /=, %=, &=, ^= )

इन दो statements को देखे :

यहाँ इस Example में दूसरे स्टेटमेंट में x वेरिएबल में 5 जोड़ कर फिर से x वेरिएबल में असाइन किया जा रहा है 

इस तरह के ऑपरेशन को और भी ज्यादा effecient और कम समय में परफॉर्म करने के लिए सी लैंग्वेज हमें Compound Assignment Operators प्रोवाइड करता है |

Syntax of Compound Assignment Operators

variable op= expression

यहाँ op कोई भी arithmetic operators (+, -, *, /, %) हो सकता हैं। 

उपरोक्त statement कार्य के आधार पर निम्नलिखित के बराबर है:

आइए अब हम कुछ महत्वपूर्ण compound assignment operators के बारे में एक-एक करके जानते है |

“ + = ” -: यह ऑपरेटर right operand को left operand में जोड़ता है और आउटपुट को left operand में असाइन करता है।

” – = ” -:  यह ऑपरेटर  left operand से  right operand को घटाता है और परिणाम को left operand को सौंपता है।

“ * = ”  -: यह ऑपरेटर left operand के साथ  right operand को गुणा करता है और परिणाम को left operand को सौंपता है।

“ / = ” -: यह ऑपरेटर left operand को right operand के साथ विभाजित करता है और परिणाम को बाएं ऑपरेंड को सौंपता है।

“ % = ” -: यह ऑपरेटर दो ऑपरेंड का उपयोग करके मापांक लेता है और परिणाम को  left operand को सौंपता है।

कई अन्य असाइनमेंट ऑपरेटर हैं जैसे कि लेफ्ट शिफ्ट और (<< =) ऑपरेटर, राइट शिफ्ट और ऑपरेटर (>> =), बिटवाइज़ और असाइनमेंट ऑपरेटर (& =), बिटवाइज़ OR असाइनमेंट ऑपरेटर (^ =) 

List of Assignment Operator s In C In Hindi

Read More -:

दोस्तों आशा करता हु कि आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सी लैंग्वेज में असाइनमेंट ऑपरेटर्स क्या है? (What Is Assignment Operators In C In Hindi) से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी |

अगर आप सी लैंग्वेज के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस पोस्ट  C Language Notes In Hindi   को देखे यहाँ आपको C Programming Language के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको Assignment Operators In C के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी Assignment Operators In C Language से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

एसी ही नया टेक्नोलॉजी ,Programming Language, Coding , C Language, C++, Python Course , Java Tutorial से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Thank you आपका दिन मंगलमय हो |

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

' src=

Jeetu Sahu is A Web Developer | Computer Engineer | Passionate about Coding and Competitive Programming

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

GuptaTreePoint

Assignment Operator in C – C programming में Assignment operator

C Tutorial के पिछले series में हमने Operators के बारे में जाना था जिसमें मैंने ये कहा था की एक एक करके सभी operator के बारे में हम details में आने वाले पोस्ट में जानेंगे| आज के इस tutorial में हम Assignment operator के बारे में जानेंगे| Assignment operator in C

Assignment Operator in C in Hindi

Assignment operator का इस्तेमाल variable में value को store या assign करने के लिए होता है जैसे यदि हमें किसी भी variable में value 18 को store करना तो हम उसे कुछ इस प्रकार store करेंगे यानि की कुछ इस प्रकार variable में value को assign करेंगे|

C language में दो categories के assignment operator इस्तेमाल होते हैं| जो इस प्रकार हैं:

Simple Assignment operator का इस्तेमाल simply value को किसी भी variable में store करने के लिए होता है जबकि compound assignment operator का इस्तेमाल सबसे पहले right side वाले operand के value को left side वाले operand के value से दिए गए operator के अनुसार calculate करने के बाद left side वाले variable में उसका value store करने के लिए होता है|

Example of simple assignment operator

int a = 20;

Example of compound assignment operator

int a += c जहाँ a = 20 और c = 5 है तो इसका expression कुछ इस प्रकार होगा| a = a + c; i,e, a = 5 + 20; a = 25;

List of assignment operator

Example with program of assignment operator.

A = 20 A = 25 A = 20 A = 100 A = 20 A = 0

Explanation of the above program

ये भी पढ़ें:

You may also like

Logical Operators

Logical Operators in C – C programming में...

Guptatreepoint Blog Features Image

Format specifier in C with Example – C...

Leave a comment x.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

आपकी ऑफलाइन सहायता

assignment c programming in hindi

सी प्रोग्रामिंग

assignment c programming in hindi

पाइथन प्रोग्रामिंग

assignment c programming in hindi

सी प्लस प्लस

assignment c programming in hindi

जावा प्रोग्रामिंग

assignment c programming in hindi

जावास्क्रिप्ट

assignment c programming in hindi

एंगुलर जे.एस.

assignment c programming in hindi

पी.एच.पी. माय एस.क्यू.एल.

assignment c programming in hindi

एस.क्यू.एल.

assignment c programming in hindi

एच.टी.एम.एल.

assignment c programming in hindi

आर प्रोग्रामिंग

assignment c programming in hindi

- Basic Data Types

- Derived Data Types

- User-defined Data Types

नवीनतम ट्यूटोरियल और अपडेट प्राप्त करें

डाउनलोड पी.डी.एफ. ई-बुक्स

assignment c programming in hindi

Assignment Operators ग्यारह प्रकार के होते है |

#include <stdio.h> int main() { int a=20,b=12; b = a + b; printf("value of b is %d\n",b); b += a; printf("value of b is %d\n",b); b -= a; printf("value of b is %d\n",b); b *= a; printf("value of b is %d\n",b); b /= a; printf("value of b is %d\n",b); b %= a; printf("value of b is %d\n",b); b &= 2; printf("value of b is %d\n",b); b |= 2; printf("value of b is %d\n",b); b ^= 2; printf("value of b is %d\n",b); b <<= 2; printf("value of b is %d\n",b); b >>= 2; printf("value of b is %d\n",b); return 0; }

पिछला ट्यूटोरियल

अगला ट्यूटोरियल.

assignment c programming in hindi

C Language in Hindi – C Programming Full Course in Hindi

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम देखने वाले हैं C language in hindi जिसमें आपको C programming full course बेसिक से लेकर एडवांस तक हिंदी में मिलने वाला है.

अगर आप किसी भी प्रकार की प्रोग्रामिंग सीखना चाहते हो तो सबसे पहले आपको सी लैंग्वेज आना अनिवार्य है. क्योंकि सी लैंग्वेज कंप्यूटर की बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मानी जाती है. सी लैंग्वेज कंप्यूटर की मदर लैंग्वेज होती है इससे अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एस का जन्म हुआ है.

अगर आप सच में सॉफ्टवेयर इंजीनियर या प्रोग्रामर बनना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि इसमें हम आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी सी लैंग्वेज हिंदी में सिखाने वाले हैं.

विषय - सूची

C Programming Language क्या है (What is c Programming Language in Hindi)

C programming language हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. जिसे Dennis Ritchie ने बनाया था. सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके आप सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं.

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनाने का मुख्य उद्देश्य था ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली लैंग्वेज Develop करना. इसी हेतु से सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आविष्कार किया गया था. बाद में उसे कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने के लिए भी उपयोग में लाया गया जिससे कि उपयोगी सॉफ्टवेयर बन सके.

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का पेज भी कहा जाता है क्योंकि सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सी पर  बेस है.

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की मदर लैंग्वेज क्यों कहा जाता है ?

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदर लैंग्वेज कहा जाता है क्योंकि C लैंग्वेज में इस्तेमाल होने वाले kernal, JVM, Compiler सी लैंग्वेज में ही लिखे गए हैं. और ज्यादातर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के सिंटेक्स C लैंग्वेज के सिंटेक्स से ही मिलते जुलते होते हैं. जैसे की java,C++,C# इत्यादि.

सी लैंग्वेज में इस्तेमाल होने वाले सभी बेसिक सिंटेक्स दूसरी सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि Array, List, Operator, Loops, Functions, List इत्यादि

C procedure oriented programming है –

सी लैंग्वेज को procedure oriented programming कहा जाता है क्योंकि सी लैंग्वेज में program Execution का जो फ्लोर होता है वह टॉप से लेकर बॉटम तक होता है. सी लैंग्वेज में एक प्रोसीजर लिखी जाती है जो टॉप से बॉटम तक Execute होती है और टास्क पूरा करती है.

C programming language को System programming language कहा जाता है ?

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को System programming language भी कहा जाता है क्योंकि C लैंग्वेज में ज्यादातर Operating System, Device driver, compiler या Kernel भी लिखे जाते हैं.

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मिडिल लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी कहा जाता है क्योंकि सी लैंग्वेज हाई लेवल और मिडल लेवल प्रोग्रामिंग को भी सपोर्ट करती है. क्योंकि सी लैंग्वेज में pointer और अन्य मशीन लेवल के ऑपरेशन भी किये जाती है.

C लैंग्वेज का इतिहास (History of C language in hindi)

C programming language का आविष्कार 1972 में Dennis Ritchie के द्वारा AT&T लेबोरेटरी में किया गया था. Dennis Ritchie को सी लैंग्वेज का फाउंडर भी कहा जाता है. सी लैंग्वेज एक ऐसी लैंग्वेज है जो सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए विकसित की गई थी बाद में उसे कंप्यूटर के प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर बनाने के लिए भी उपयोग में लाया गया.

सी लैंग्वेज के पहले भी कुछ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इज मौजूद थे जिनका नाम था B, BCPL  इत्यादि. लेकिन इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कुछ कमियां थी जिसे Dennis Ritchie ने सी लैंग्वेज द्वारा दूर किया.

जैसा कि हमने देखा कि सी लैंग्वेज पुरानी कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कमियां दूर करने हेतु बनाई गई थी तो किसी कारणवश सी लैंग्वेज में पुराने कुछ लैंग्वेजस की प्रॉपर्टी इस्तेमाल की गई थी. सी लैंग्वेज पूरी तरह से नई लैंग्वेज नहीं बनाई थी वह पुरानी लैंग्वेज का ही एक एडवांस वर्जन था.

ऐसी कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो C programming language से पहले उपयोग में लाई जाती थी –

C लैंग्वेज के फीचर कोनसे है (features of C language in hindi)

दोस्तों अब हम C language in hindi में देखने वाले है कुछ C लैंग्वेज के प्रमुख फीचर जो C language को खास बनाते है –

1. Procedural Oriented-

सी लैंग्वेज को Procedural Oriented language भी कहा जाता है क्योंकि सी लैंग्वेज object oriented के किसी भी feature को सपोर्ट नहीं करती. सी लैंग्वेज में होने वाले सभी ऑपरेशन एक प्रोसीजर के रूप में होते हैं.

Procedural Oriented Language में प्रोग्राम का Execution टॉप से बॉटम तक होता है. जिसमें कंपाइलर Top से Bottom तक प्रोग्राम को कंपाइल करता है और operation परफॉर्म करता है.

C लैंग्वेज को सिंपल लैंग्वेज कहा जाता है क्योंकि C language में इस्तेमाल होने वाले प्रोग्रामिंग सिंटेक्स काफी सिंपल होते हैं. और सी लैंग्वेज समझने में भी काफी आसान होती हैं.

C लैंग्वेज अलग-अलग प्रकार की लाइब्रेरी को सपोर्ट करती है जिसकी वजह से ही प्रोग्रामिंग करना काफी आसान हो जाता है क्योंकि सी में इस्तेमाल होने वाली सभी लाइब्रेरी प्रीटिफाई होती है जो कि पहले से ही लिखी होती है.

3. Portable-

C लैंग्वेज को portable प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी कहा जाता है क्योंकि सी लैंग्वेज में किया हुआ प्रोग्राम दूसरे किसी अन्य मशीन में execute हो सकता है. इसके लिए दोनों मशीन के स्पेसिफिकेशन(specifications) समान रखने की आवश्यकता है.

अगर इसका उदाहरण देखे तो अगर हमने एक windows 10 32 bit कंप्यूटर में C का एक का प्रोग्राम किया है तो वहीं समान प्रोग्राम हम दूसरे windows 10 32 bit मशीन में भी रन कर सकते हैं.

4. Functions & Libraries

सी लैंग्वेज काफी सारे फंक्शन और लाइब्रेरी को सपोर्ट करती है. जिसकी वजह से प्रोग्रामर को प्रोग्रामिंग करने में काफी आसानी हो जाती है. क्योंकि सी में दी गई लाइब्रेरी और फंक्शन pre-define होते हैं जो कि किसी कार्य को पूरा करने हेतु बनाई गई होती है.

अगर इसका एक अच्छा उदाहरण हम मान ले तो C में math नाम की एक लाइब्रेरी है जिसमें हमें गणित से संबंधित काफी सारे फंक्शन मिल जाते हैं जिसकी मदत से आप बिना कोडिंग किए गणितीय ऑपरेशन पुरे कर सकते है.

5. Pointer-

C language pointer concept को भी सपोर्ट करती है जिसकी मदद से हम डायरेक्ट मेमोरी से कनेक्ट हो सकते हैं. इसीलिए C language का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के कार्य में या किसी भी ऐसे कार्य में किया जाता है जो सीधे सिस्टम से जुड़े हो.

प्वाइंटर का उपयोग किसी भी लोकेशन को पॉइंट करने के लिए किया जाता है जिसकी मदद से हम उसने मेरी लोकेशन को एक्सेस कर सकते हैं.

6. Extensible

C लैंग्वेज को Extensible programming language कहा जाता है क्योंकि सी लैंग्वेज में हम काफी आसानी से नई पिक्चर adopt कर सकते हैं .

यह C लैंग्वेज का काफी अच्छा feature है जिसकी मदद से हम सी लैंग्वेज में new features बड़ी आसानी से adopt करते हैं.

7. C memory management-

सी लैंग्वेज मेमोरी मैनेजमेंट को काफी अच्छे से सपोर्ट करती है. इसके साथ ही सी लैंग्वेज Dynamic memory allocation को भी सपोर्ट करती है. जिसकी मदत से हम dynamically मेमोरी को free या allocate कर सकते हैं.

जिसके लिए – calloc() , malloc() , free() फंक्शन्स का इस्तेमाल किया जाता है.

8. General purpose language-

सी लैंग्वेज को General purpose language भी कहा जाता है क्योंकि सी लैंग्वेज का इस्तेमाल ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर बनाने के लिए किया जाता है.

और कुछ बेसिक सॉफ्टवेयर जैसे की फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में भी सी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है.

और ज्यादातर डेटाबेस भी सी लैंग्वेज में बनाए जाते हैं इसीलिए सी लैंग्वेज को General purpose language भी कहा जाता है.

9. Modularity-

modularity का अर्थ होता है की ,हम c लैंग्वेज में कोड को लाइब्रेरी के फॉर्म में स्टोर कर सकते है और जब भी जरुरत पड़े उसे फिरसे इस्तेमाल कर सकते है.

यह C लैंग्वेज का काफी अच्छा फीचर है जिसकी मदत से हम एक बार लिखा गया कोड कही जगह इस्तेमाल कर सकते है.

10. Statically Type Language-

C एक Statically Type Language है जिसका मतलब होता की हम जब भी C लैंग्वेज का प्रोग्राम का लिखते है तो variable का टाइप कोनसा है यह compile टाइम पर चेक किया जाता है न की रन टाइम पर.

अब आपके मन में सवाल आया होगा की variable क्या होता है ? तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं ,क्योंकि हम C language in hindi में आगे इसपर भी बात करने वाले है.

C language tutorial in hindi

अब हम देखने वाले है C language tutorial in hindi- जिसमे हम C language से सम्बंधित पूरा कोर्स हिंदी में उदहारण के साथ देखने वाले है। अगर आप भी C language हिंदी में सीखना चाहते हो तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े.

C language in hindi full course contents –

दोस्तों अगर आप नए है और C लैंग्वेज को हिंदी में सीखना चाहते हो तो यह c language tutorial हिंदी में आपके लिए है. जिसमे हम C language basic in hindi में कवर करने वाले है.

1. C language Basic Syntax क्या है

अगर आप C langauge में नए है और उसे सीखना चाहते हो तो सबसे पहले आपको C langauge का Syntax ध्यान में रखना आवश्यक है. निचे दिया गया Syntex C language का सबसे basic सिंटेक्स है जिसके बिना C language का कोई भी प्रोग्राम पूरा नहीं होता.

2. C language Keywords क्या है

इसके बाद C language basic in hindi में अब हम बात करने वाले है C language के कीवर्ड क्या होते है इसके बारे में. तो आपको में बता दू की C language में जो keyword होते है वह कुछ ऐसे शब्द होते है जो लैंग्वेज बनाने वाले ने कुछ खास कार्य करने के लिए बनाये होते है. जो आप प्रोग्राम लिखते समय लिखते है. इन्ही सब कीवर्ड का मिलकर एक पूरा प्रोग्राम बनता है.

C language के keywords कोनसे है ?

3. C language Data Types क्या है

C language में Data type का इस्तेमाल Variable को Declare करने के लिए किया जाता है. वरीबाले किस प्रकार का डाटा स्टोर करेगा यह हमे डाटा टाइप से पता चलता है। इसीलिए C language में डाटा टाइप का काफी महत्व है। निचे दिए गए कुछ डाटा टाइप्स है जो C language में इस्तेमाल किये जाते है-

C language data type का example निचे दिया गया है –

4. C language Variables क्या है ?

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में किसी भी प्रकार का डाटा स्टोर करने के लिए जो memory लोकेशन को नाम दिया जाता है उसे variable कहा जाता है. C language में कही प्रकार के variable होते है जो डाटा टाइप से अगल-अलग होते है.

C language में variable declaration के rules कौनसे है ?

Variable Defination – V ariable Defination का अर्थ होता है की केवल variable define किया है, की उसका नाम क्या होगा डाटा टाइप कौनसा होगा. लेकिन उसे कोई भी वैल्यू असाइन नहीं की जाती है.

Variable initialization – variable initialization में variable के डाटा टाइप के हिसाब से वैल्यू असाइन की जाती है.

C language variable scope in hindi – C language में 3 प्रकार के variable स्कोप होते है जो निचे दिए गए है –

1. Local Variable Scope – जिस variable का access केवल एक ब्लॉक के अंदर होता है उसे local variable कहा जाता है.

2. Global Variable – जिस variable का access पुरे प्रोग्राम के अंदर होता है उसे Global variable कहा जाता है.

5. C language Operators कौनसे है

C language में variable के साथ कोई भी ऑपरेशन परफॉर्म करने के लिए ऑपरेटर का उपयोग किया जाता है. C language में निचे दिए गए operator का इस्तेमाल किया जाता है-

1. Arithmetic Operators क्या है ?

Arithmetic Operators का उपयोग नंबर से संबंधित या गणितीय ऑपरेशन संबंधित ऑपरेशन को परफॉर्म करने हेतु किया जाता है. निचे दिए गए कुछ ऑपरेटर है –

2. Relational Operators क्या है ?

रिलेशनल ऑपरेटर का इस्तेमाल दो या दो से ज्यादा variable का एक दूसरे से रिलेशन चेक करने के लिए किया जाता है. या इसका उपयोग कर के आप variable की एक-दूसरे के साथ तुलना भी करते है.

Relational Operator से मिलने वाला आउटपुट True या False में होता है. तो निचे दिए गए रिलेशनल ऑपरेटर है जिनका उपयोग स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में किया जाता है –

3. Logical Operators क्या है ?

logical ऑपरेटर का इस्तेमाल कर के आप दो variable की कंडीशन एकसाथ चेक कर सकते है. तो निचे दिए गए कुछ प्रमुख लॉजिकल ऑपरेटर है जिन्हे हम उदहारण के साथ समझते है –

4. Bitwise Operators क्या है ?

अबतक हमने C language in hindi में बहुत से ऑपरेटर देखे लेकिन यह ऑपरेटर उस सभी से थोड़ा लग है. इसमें bit पर ऑपरेशन परफॉर्म किया जाता है. जो की bit by bit ऑपरेशन होता है. निचे हमने bitwise ऑपरेटर उनके उदहारण के साथ दिए है –

5. Assignment Operators क्या है ?

किसी भी variable को वैल्यू assign करने के लिए assignment operator का इस्तेमाल किया जाता है. निचे C language tutorial in hindi में assignment ऑपरेटर के उदहारण दिए है –

6. Ternary Operator क्या है ?

यह ऑपरेटर कुछ खास प्रकार के ऑपरेटर होते है ,जिनका उपयोग ज्यादा नहीं किया जाता लेकिन वह कभी-कभी काफी काम में आते है. तो अब हम Ternary Operator क्या है इसके बारे में उदाहरण के माध्यम से जानते है –

6. C language Decision Making क्या है ?

अबतक हमने जो भी देखा वह सब ज्यादातर बेसिक में ही आता है ,लेकिन अब हम देखने वाले है C language Decision Making के बारे में. जिसमे हमे प्रोग्राम का फ्लो कैसा होना चाहिए यह दर्शाने में मदत होती है.

उदहारण देखा जाये तो मान लेते है की हम Login का program लिख रहे है जिसमे हमे फ्लो देना है की अगर पासवर्ड करेक्ट है तो एडमिन पैनल दिखाये या फिर पासवर्ड गलत हो तो रॉंग पासवर्ड का मैसेज दिखाए. ऐसेही बहुत सारे Decision लेने के लिए Decision Making का इस्तेमाल किया जाता है.

c program algorithm

Decision Making के लिए निचे दिए गए स्टेटमेंट का उपयोग किया जाता है –

1. if statement क्या है ?

c लैंग्वेज में if statement का इस्तेमाल कंडीशन को चेक करने के लिए किया जाता ह. जैसे की मन लेते है की हमे दो वेरिएबल की कंडीशन चेच करनी है जिसके लिए हमे रिलेशन ऑपरेटर की आवश्यकता पड़ने वाली है.

2. if …else statement क्या है ?

हमने अभी C language in hindi में if कंडीशन के बारे में जाना केलिन कहिबार हमे ऐसा भी दिखाना होता है की यूजर अगर गलत वैल्यू एंटर करे तो उसे कुछ अलग फ्लो में ले जाना होता है या उसे रॉंग इनपुट का मैसेज दिखाना होता है.

इसके लिए C लैंग्वेज में if …else statement का उपयोग किया जाता है.

3. if …else ladder क्या है ?

कहिबार हमे C लैंग्वेज में अनेक बार कंडीशन चेक करनी होती है ऐसे में केवल if….else statement से काम नहीं चलता। उस वक्त हमे if …else ladder का उपयोग करना पड़ता है.

4. switch statement क्या है ?

कहिबार हमे एक ही कंडीशन या अनेक केसेस में टेस्ट करना पड़ता है ऐसे में हम if …else ladder का भी इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन इससे भी आसान एक तरीका है जिसका नाम है switch statement . इसकी मदत से हम एक ही एक्ष्प्रेस्सिओं कही केसेस में टेस्ट कर सकते है.

7. C language Array क्या है ?

array को C language का data structure कहा जाता है. array समान सत्ता टाइप के memory block बनता है जो की same datatype की अनेक वैल्यूज को स्टोर करता है.

C language में array कैसे डिक्लेअर करते है ?

इस उदहारण में जो array declare किया है वह integer datatype के 3 memory block बनाएगा जो की a[0], a[1], a[2] होगा.

C language में array कैसे initialize करते है ?

array को values assign किये है अब हमे देखना है की values को कैसे access करनी है –

8. C language Strings क्या है ?

characters अगर हम एक sequence में लिखे तो उसे string कहा जाता है. C language में अगर string declare करनी हो तो हमे characters का array declare करना होता है.

अगर हम simple character array declare करते है तो वह ऐसा आएगा –

लेकिन यह तरीका ज्यादा आसान नहीं लगता इसीलिए C language में string concept इस्तेमाल की जाती है. C लैंग्वेज में अगर string define और declare करनी हो तो निचे दिया गया syntax इस्तेमाल किया जाता है –

C language में string end करने के लिए \0 का इस्तेमाल किया जाता है. हमे यहाँ पर स्ट्रिंग के लिए कही सारे pre-define function है जिनके बारे में है.

strcpy(string1 , string1) – एक string दूसरे string में कॉपी करने के लिए इस फंक्शन का उपयोग किया जाता है.

strcat(string1 , string1) – एक string दूसरे string में join करने के लिए इस फंक्शन का उपयोग किया जाता है.

strlen(string1) – string की length find करने के लिए इस फंक्शन का उपयोग किया जाता है.

strcmp(string1 , string1) – एक string दूसरे string से compare करने के लिए इस फंक्शन का उपयोग किया जाता है.

9. C language Structure क्या है ?

अब हम C language in hindi में Structure क्या है इसके बारे में जानने वाले है. अबतक हमने देखा की C लैंग्वेज में variable एक datatype की स्टोर करता है. लेकिन कहिबार हमे ऐसे data structure की आवश्यकता होती है जो अनेक datatype के variables को सपोर्ट करे.

ऐसे में C language में स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाता है. निचे दिए गए syntax से हम structure define कर सकते है –

अगर हम स्ट्रक्चर वेरिएबल का उदहारण ले तो निचे दिया गया उदहारण सबसे अच्छा रहेगा जिसमे स्टूडेंट का डाटा लेने के लिए structure बनाया गया है –

10. C language Loops क्या है ?

अब हम देखने वाले है C language की सबसे काम में आने वाली concept जिसका नाम loop .दोस्तों कही बार प्रोग्रामिंग में ऐसी स्तिथि आ जाती है की हमे एक ही ब्लॉक कहिबार execute करना होता है. जिसके लिए हम manual code लिखे तो काफी ज्यादा code लिखना पड़ सकता है. या कहिबार तो code इतना हो सकता है की लिखना संभव ही न हो.

ऐसे में C language में Loop का इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी मदत से हम एक ही block कहिबार execute कर सकते है. अब हम C language in hindi देखते है की C language में कितने प्रकार के Loop होते है –

1. while loop –

C language loops क्या है ? इसमें सबसे पहला loop आता है while loop जिसे हम निचे दिए गए एक साधारण उदहारण के माध्यम से समझते है – जिसमे हमे 1 से 10 तक के अंक प्रिंट करने है.

इस दिए गए उदाहरण में सबसे पहले कंडीशन चेक की जाएगी a < 10 अब कंडीशन True है तो i की पहली value प्रिंट की जाएगी जो होगी i[0] = 1 उसके बाद i++ की मदत से i की वैल्यू को इन्क्रीमेंट किया जायेगा तब ऐसा होगा – i[1] = 2 . ये ऐसे ही चलता जायेगा जबतक कंडीशन false न हो जाये.

2. do while loop –

यह loop भी बिल्कुक while loop के जैसा ही है लेकिन इसमें सबसे पहले loop एक बार execute हो जाता है और उसके बाद कंडीशन चेक की जाती है. जिसको हम निचे दिए गए उदहारण के माध्यम से समझने की कोशिश करते है.

अब इस उदहारण में आप देख सकते है की कंडीशन false थी फिर भी loop एक बार execute हुआ है. मतलब इसका उपयोग उन conditions में किया जाता है जहाँपर आपको condition true हो या false हो loop को एक बार ही सही लेकिन execute करना ही होता है.

3. for loop –

यहाँ पर अब C language in hindi इस C language full course in hindi में हम पहुंच गए है for लूप तक. for loop भी बिकुल while लूप जैसा ही कार्य करता है. लेकिन इसका लिखने का syntax काफी simple है. तो अब हम C language में for loop कैसे होता है यह उदहारण के माध्यम से समझते है.

हम देख ही सकते है की for loop का output भी बिलकुल while loop जैसे ही होता है लेकिन इसमें variable declaration, initialization और increment/decrement एक ही लाइन में किया जाता है. जो की इस्तेमाल करने में आसान है.

4. nested loop –

कहिबार हमे loop अंदर loop लिखने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे में हम nested loop का इस्तेमाल करते है. अब हम nested loop को समझने के लिए for को nested loop बनाते है –

10. C language Input & Output क्या है ?

C लैंग्वेज में प्रोग्राम को इनपुट या आउट देने के लिए printf() और scanf() इन pre-define फंक्शन का उपयोग किया जाता है. जिनके लिए हमे अलग से कोड लिखने की आवश्यकता नहीं होती. वह #include<stdio.h> में पहले से मौजूद होते है.

1. C language Input –

C लैंग्वेज में अगर हमे कोई भी डाटा यूजर से लेना होता है तो हम उस समय इनपुट का इस्तेमाल करते है. C लैंग्वेज में डाटा लेने के लिए कमांड लाइन का उपयोग किया जाता है. यूजर कोई भी डाटा कमांड लाइन इंटरफ़ेस के माध्यम से देता है.

2. C language Output –

C लैंग्वेज में अगर हमे आउटपुट दिखाना होता है तब आउटपुट का उपयोग किया जाता है. C language का आउटपुट भी कमांड लाइन पर ही दिखाया जाता है. आउटपुट हमारा वह भाग होता है जो यूजर देख सकता है. या फिर इनपुट दिए हुए डाटा पर कुछ ऑपरेशन परफॉर्म करने के बाद का भाग आउटपुट होता है.

उदहारण –

11. C language Function क्या है ?

C लैंग्वेज फंक्शन एक ऐसा यूनिट होता है जो सभी टास्क को एक यूनिट में wrap करता है. वह सभी ऐसे टास्क को व्रैप करता है जो किसी एक ऑपरेशन को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

C language में कम से कम एक फंक्शन होना जरुरी है. अगर यूजर कोई भी फंक्शन नहीं लिखता तब C लैंग्वेज में main() फंक्शन आपने आप ही लिया जाता है.

अगर आप काफी बड़ा कोड लिख रहे हो तो आप उसे फंक्शन के माध्यम से divide कर सकते हो. या फिर ऐसा कोई कोड है जो काफी बार पुरे प्रोग्राम के लगने वाला है उसे भी आप एक फंक्शन में लिख सकते हो.

1. Define Function in C –

आप निचे दिए गए सिंटेक्स से C लैंग्वेज में फंक्शन डिफाइन कर सकते है। फंक्शन जब डिफाइन किया जाता है तो वह एक ब्लूप्रिंट जैसा स्ट्रक्चर बना देता है।

2. Function Declarations in C –

जब भी आपको एक ही फंक्शन अनेक जगह पर कॉल करना हो जिसमे फंक्शन के पैरामीटर समान ही रहेंगे लेकिन बॉडी चेंज होगी ऐसे समय में फंक्शन को बिना बॉडी के डिक्लेअर किया जाता है, ऐसे फंक्शन की बॉडी अलग से डिफाइन की जाती है।

आप निचे दिए गए सिंटेक्स से C लैंग्वेज में फंक्शन डिक्लेअर कर सकते है।

3. Calling a Function in C

हमने अबतक फंक्शन डिक्लेअर और डिफाइन करना सीखा लेकिन जबतक उस फंक्शन को कॉल नहीं किया जाता वह एक डेड कोड रहेगा। लेकिन जब आप फंक्शन को कॉल करते है तब वह फंक्शन में लिखा हुआ कोड एक्टिव हो जाता है।

आप निचे दिए गए सिंटेक्स से C लैंग्वेज में फंक्शन को कॉल कर सकते है।

12. Unions in C language in hindi

आप C Language में यूनियन का उपयोग करके आप अनेक डाटा टाइप को एक ही मेमोरी लोकेशन पर स्टोर कर सकते है।

1. C लैंग्वेज में Union कैसे डिफाइन करे

C language में स्ट्रक्चर जैसे ही Union को भी डिफाइन किया जाता है। निचे दिए गए सिंटेक्स से आप C Language में Union डिफाइन कर सकते है।

C language में Union का उदाहरण –

2. C लैंग्वेज में Union Members कैसे डिफाइन करे

member access operator (.) की मदत से अआप c लैंग्वेज में Union Members को access कर सकते है। निचे दिए गए example के माध्यम से आप Union Members को Access कर सकते है।

13. C Pointers क्या है ?

C लैंग्वेज में पॉइंटर भी एक वेरिएबल होता है जो दूसरे वेरिएबल का एड्रेस स्टोर करता है। C language में पॉइंटर का उपयोग dynamic memory allocation के लिए किया जाता है। पॉइंटर की मदत से हम मेमोरी लोकेशन का पता लगा सकते है।

निचे दिए गए सिंटेक्स से आप पॉइंटर वेरिएबल डिक्लेअर कर सकते है –

1. C लैंग्वेज में पॉइंटर का उपयोग कैसे करे

पॉइंटर को उपयोग करने के लिए 3 मुख्या स्टेप दिए गए है, जिनका उपयोग करके आप पॉइंटर को प्रोग्राम में इस्तेमाल कर सकते।

निचे दिए गए example से आप समज सकते है की किस प्रकार से c language में पॉइंटर्स का उपयोग किया जाता है –

2. NULL Pointers in C

आप पॉइंटर वेरिएबल को NULL वैल्यू असाइन कर सकते है। लेकिन पॉइंटर वेरिएबल को NULL असाइन करना भी अच्छी आदत मानी जाती है क्योकि कहिबार वेरिएबल को केवल डिक्लेअर किया जाता है लेकिन वैल्यू असाइन नहीं की जाती ऐसे केस में NULL वैल्यू देना एक अच्छी आदत है ,जिससे Null Pointer Exception आने की सम्भावना कम हो जाती है।

NULL पॉइंटर का example –

————-To be Continue————-

Shailendra Patil

अपने नाम का सिग्नेचर कैसे करें – अपने नाम का डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें

मोबाइल में बायोडाटा कैसे बनाये | how to make biodata on mobile, successful youtuber कैसे बने – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में.

thanks for notes

This essay covers a variety of fascinating historical periods, however I’m not sure I agree with all of them. It could be true, but I’m going to wait till I conduct further research before passing judgement. Thank you for a wonderful essay; we hope to see more like it in the future!

its very useful i am a blogger can i get work on your site

Sir I’m 2 year PGDCA (post graduate diploma in computer application) from government polytechnic . Complete 2013 . Sir kya hame fresher se c language se job mil Sakti hai. Ya apna business open Kar Sakta hu .Pleasee gaid me.

Muje bhi aplay krna hh

LEAVE A REPLY Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Most Popular

Http और https का पूरा नाम क्या है | http/https meaning in hindi, फ्री फायर से पैसे कैसे कमाए free fire game guide in hindi, html क्या है html की पूरी जानकारी हिंदी में , ग्राफिक कार्ड क्या होता है – ग्राफ़िक्स कार्ड की जानकारी हिंदी में.

Important Links

Contact us: [email protected]

© 2020-2022 techyatri.com All Rights Reserved.

Announcement Bell Icon

Interested in Personalized Training with Job Assistance? Know More

All Courses > Programming > C Language Basic to Advance Course

C Language Basic to Advance Course

Course Rating

Active Learners

What’s included in this Course

Authorized Training Partner of

 C Language Course Hindi

With over 20 million C programmers and an estimated 2 billion lines of source code written, the C language is one of the most popular and oldest used programming languages today. It has over 100 million active users and is used in everything from operating systems to video games. So even though it's been around for a long time, it won't disappear soon.

The popularity of C is due to its efficiency and simplicity. It is a programming language closer to how a computer works, so it's faster for programmers to write code in C than in other languages. C also has a straightforward syntax which makes it easier for programmers to read and understand code written by others. 

Here at LearnVern, you will learn the basics of C programming language up to the most advanced level. Use this C Language Tutorial to learn everything from basic syntax, variables, and loops to more complicated topics such as pointers and memory management. With our free course & video-based tutorials, you'll have the opportunity to learn from expert instructors and truly prepare for your next career move.

What is the C Language & Why Should You Learn C Language?

The C language is a general-purpose, imperative computer programming language that was originally designed for writing system software. Dennis Ritchie developed it at AT&T Bell Laboratories in the 1970s. It was created to allow programmers to write efficient, portable code that can be compiled from one machine to another.

It has been extensively used in developing operating systems, compilers, embedded software, libraries and other system software on a wide range of hardware platforms and continues to be used today. Its popularity stems from its simplicity and ability to develop small or large programs with it.

There are many reasons why people learn C language in India. It is a great way to get into programming because it can be used for both low-level and high-level programming. Here are few significant reasons why you should learn C language: 

Major Job Roles and Salary Data

The chances of getting a job after learning the C language in India are high. The C language is one of the most popular languages in India. It has been used to create some of the most prominent Indian products like WhatsApp, ShareChat, and Paytm.

Since understanding C has become a need for developers and programmers, your chances of landing a job are very good. Here are the major job roles with their salary data:

1) Software Engineers: Up to 14 lacs

2) System Analysts: Up to 16 lacs

3) C Programmers: Up to 12 lacs

4) Data Scientists: Up to 26 lacs

5) Application Developers: Up to 13 lacs

6. Embedded System Programmer: Up to 16 lacs

7. Software Developer: Up to 13 lacs

Detail of the Free C Language Tutorial in Hindi 

With C Language Tutorial in Hindi at LearnVern will teach you about different data types, how to store data in variables, assign values to variables, write expressions and statements, use loops and conditionals, read input from the keyboard and write output on the screen. You will also learn about advanced topics such as pointers, strings and arrays.

The course covers the following topics:

Who should be taking the C Language Basic to Advance Course?

The C Language Tutorial is designed for both beginners and advanced learners. The lessons are well-structured and easy to follow, making them great for beginners. As the course progresses, it becomes more challenging and provides a great opportunity for those who want to learn new skills.

Who can Enroll?

How is C Language Tutorial in Hindi at LearnVern More Industry-Relevant?

The C Language Course at LearnVern is more industry-relevant as it teaches students how to solve real-world problems with examples. It is designed to be a comprehensive course that covers all the topics, skills and problem-solving techniques required by a budding programmer, emphasising the practical aspects of programming.

The LearnVern C Language Basic to Advance Course was created to get the most out of your learning and make a move from amateur to professional, making it more applicable to the industry.

After completing the C Basic to Advance Course, you will be able to:

Next Steps after Learning C Language

After learning C Language Course at LearnVern, it's time to take your skills to the next level. We offer a variety of courses for learners who want to develop their skills in specific areas. In addition to our C Language Course, we also offer courses in Data Science, Python Programming and more.

Following this course, students can enroll in the following programs to advance their professional skills:

PHP Course For Beginners

Core java course, asp.net course.

Why LearnVern for C Programming Language Course?

C has a steep learning curve because it requires understanding complex concepts like pointers, memory allocation, and object-oriented programming. But, with LearnVern's online course on Basic to Advance C for Beginners - all these concepts are explained in detail with examples so that you can learn them in no time!

LearnVern's course on Basic to Advanced C for Beginners is a unique course where you learn C programming language basics and then take a step-by-step approach to learn more complex concepts like pointers, memory allocation, and object-oriented programming. With LearnVern, you can:

In addition, students can ask for help on the LearnVern Forums anytime during their learning journey.

This program is perfect for beginners and experts alike! So, get the course today and start learning how to program your own software! Start today by registering for the LearnVern course!

Course Content

Introduction to c, setting up c & first program on c, structure of c, operators in c, decision making and flow control, working with user defined functions, derived datatypes, typedef function, file handling in c, preprocessors and header files, type casting, error solving in c, recursive functions, variable arguments in user defined functions, memory management, command line arguments, c programming libraries, running and debugging programs, compilation and execution, macros and linked list, c programming exercises, course summary, interview questions, career guideline, hey learner, this course is 100% free.

You just have to Pay ₹749 to Upgrade this free course to Skill India/ NSDC Certified Course

Jobs That Require These Skills

Companies hiring for this skill.

assignment c programming in hindi

Learners Also Enroll to These Courses

Card image cap

Card image cap

Card image cap

Card image cap

Learner's Ratings

Overall Rating

What other courses learners took with this course

Superb and amazing 😍🤩 enjoyable experience.

assignment c programming in hindi

Nice teaching sence... I like this platform..

Your teaching style is very very good.and simple.

It is a very good C programming language course. Yes it is.

best matarial in hindi medium student

that are very best ara learnig skill so that are the best of best

Is very good learning and essay to understand

Excellent and Understandings

its awsome course of c language 😍😍😍😍😍😍😍

Very helpful and easy learning

very help full

wow amazing

nice explaination

good teaching..... best concept

Pre-Requisite

How can LearnVern Help?

At LearnVern, our ultimate goal is to create industry-ready skilled professionals who can significantly contribute to the economy. The curriculum for C Programming has been designed in collaboration with subject-matter experts who have experience as academics and industry specialists. This makes our Course relevant to the current industry demands.

Our teaching approach encourages lateral thinking and promotes learning-by-doing and example-led teaching. The course material for our C Programming Tutorial is enriched with images, graphics, and animations to help students retain the information better. We also provide hands-on training through our assignments and quizzes to ensure that the concepts are thoroughly understood.

What is C Programming?

C is a versatile and widely-used programming language that can be used in a wide range of applications and technologies. It can be used to write code for operating systems, much more complex programs, and everything in between. Its simplicity and flexibility are largely due to its ability to function independently of machines, which has contributed to it becoming one of the industry's fundamentally important programming languages.

What is C programming used for?

C programming is used for various purposes like software development, data retrieval, cryptography, and more. C programming was originally created to make the process of writing software easier. It was later used for other purposes like data retrieval, cryptography, and more. C is widely used in systems programming, where it is particularly suited to developing system software with embedded control-flow instructions, as well as in application software for various specialized computing applications. It has also had extensive use in creating libraries and extensions to build up complex systems or computer programs. As with most imperative languages in general use today, C++ evolved from C and retains its predecessor's characteristic syntax despite many important differences.

Which careers use C Programming?

Is c programming course certified, what is the c language.

C is a general-purpose, imperative computer programming language that was developed in the 1970s. C is one of the most popular programming languages in use today. It has been used to develop programs for various platforms and operating systems. C is a procedural language that supports structured programming, while its syntax resembles that of the C++ and Java languages.

Who invented C language and why?

Dennis M.Ritchie invented C Programming language in the 1970s. He was working on a project that needed a fast, efficient, and portable programming language. This project led to the creation of UNIX, and C is now considered one of the most widely used programming languages today. The C language has been widely used ever since its invention and has become one of the most widely-used programming languages in the world.

What is the history of C language?

C was originally developed at AT&T Bell Labs as part of a project to build UNIX in the early 1970s. UNIX was an operating system originally written in assembly language, and C was one of the first languages to be added to it as a system programming language. But later on, it became a popular language for developing software on personal computers.

C has since been widely used for developing systems that span multiple computer platforms, ranging from embedded systems and mobile devices to workstations, mainframes and supercomputers. C has also been widely ported to languages like Java, C# and Objective-C, which have become significant programming languages in their own right.

Do I need any specific skills to learn C Programming language?

There is no specific skill needed to learn C programming language. A programmer doesn't need to be a master of all skill sets. If a programmer has the ability to learn and adapt, then they can easily pick up new skill sets that are relevant to their career.

C Programming language has a steep learning curve and requires specific skills to learn it. For example, you will need to know how to program in C before you can start learning C++ or Java. You also need to be familiar with the basics of computer architecture and have some experience with coding in other programming languages such as Python or JavaScript.

How to Learn C Language Online in Hindi?

There are many ways to learn C language online in Hindi these days. You can enroll in a course at LearnVern. There are also popular online tutorials that teach you how to use various programming languages such as Python, Java, JavaScript and more. The course is divided into skills with an introductory video, a step-by-step learning video, and quizzes that allows you to test your knowledge at the end of each skill. Learn how to code like a pro with our C Language tutorial in Hindi.

What are the objectives of the C Language Course in Hindi at LearnVern?

The course is designed to provide students with a good foundation in C, the most popular language used for programming worldwide. It also teaches students how to take advantage of C's powerful features and how to develop software using C. The primary objectives of LearnVern's C Language Course in Hindi are:

Why should you take this C Language Course in Hindi at LearnVern?

The answer is simple: Programming has become an essential skill for today's job market. The demand for programmers has increased, and so has the competition for available jobs in this field. To stand out from the crowd, you must learn how to code and make yourself valuable in the job market. There are many jobs available for those who have C language skills. This is the perfect place to start if you are looking for a career in IT. Our courses are designed to help you learn C language in a fun and interactive way. LearnVern has a wide range of courses for different levels and topics, so you can find the one that suits your needs.

What is the average salary for certified C Programming Language professionals in India?

The average salary for certified C Programming Language professionals in India is up to Rs. 25 lacs depending on the number of years of experience and specialisation. This is a reasonably high number considering the high economic growth of India in recent years that has led to a shortage of skilled professionals in the country.

Which companies are hiring C Programming Language professionals in India?

India is a country that has an increasing demand for C Programming Language professionals. The top 10 companies in India hiring C programming language professionals include: Amazon, Microsoft, Google, Facebook, Adobe Systems Incorporated, IBM Corporation, Oracle Corporation, Apple Inc., Intel Corporation and Qualcomm Technologies Incorporated.

What is array in C language?

Arrays are a data structure in C language that can store a collection of related data items. In this tutorial, we will learn about the basics of arrays in C and how to use them.

Arrays are used to store collections of related data items. They are created by using the array() function with a comma-separated list of initialiser values enclosed in square brackets. The size of an array is determined by the first value given to it when it is created. Arrays can be initialised with any type of value, including other arrays and structures.

What is String in C language?

String is a C language data type that stores a sequence of characters. It is one of the most widely used data types in the programming language.

A string in C can be defined as a character array that contains consecutive characters. The length of the string is determined by its initialising value, which can be specified as a constant or variable. In C, strings are used to store text and text-like values such as numbers and characters from other languages.

To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video

Learn in Other Languages

Schedule learning your course

Repeat duration.

Google Calendar Icon

C Language Basic to Advance Course Code

assignment c programming in hindi

NSDC Certificate of Partnership with LearnVern

LearnVern is official training partner with National Skill Development Corporation

Icon 1

Share with your Friends

Copy this link and share it with your friends

Refer and win Exciting Gifts

Share learnvern with your friends and earn free rewards and certificates., share a personalized message with your friends..

Your Referred User Count

assignment c programming in hindi

Related Articles

What is the difference between = (Assignment) and == (Equal to) operators

The “ = ” is an assignment operator used to assign the value on the right to the variable on the left. 

For example:

Example:  

== operator

The ‘==’ operator checks whether the two given operands are equal or not. If so, it returns true. Otherwise it returns false. 

The differences can be shown in tabular form as follows:

Please Login to comment...

New Course Launch!

Improve your Coding Skills with Practice

Start your coding journey now.

IMAGES

  1. C Programming Assignment

    assignment c programming in hindi

  2. C Programming In Hindi

    assignment c programming in hindi

  3. C Programming In Hindi

    assignment c programming in hindi

  4. C Programming Tutorial Video In Hindi ~ evelynndesigns

    assignment c programming in hindi

  5. C Programming in Hindi By Anuj Sir(Lecture 5 Control Statement)

    assignment c programming in hindi

  6. Introduction of C Programming in Hindi

    assignment c programming in hindi

VIDEO

  1. CLASS

  2. ALDI Assignment C: Group 1

  3. K201-xP Team Assignment C

  4. ignou new admission username and password kaise banaye

  5. #8 Operators in C Language (Part 2) with Notes

  6. #Bcom-1Semester Assignment(C.B.C.S)#Sub-code-109,Sub-Business Communication part-2#Shorts#Viral#👍

COMMENTS

  1. Signs and Symptoms of Hepatitis C

    Hepatitis C, a virus that attacks the liver, is a tricky disease. Some people have it and may never know it as they are affected by any sorts of symptoms. It can remain silent until there is severe damage to your liver.

  2. Everything You Need to Know About Vitamin C

    Whether in the form of a fizzy drink or flavored lozenges, cold and flu preventative supplements almost always highlight vitamin C as one of their key ingredients. So, what’s so magical about vitamin C? Also known as ascorbic acid, vitamin ...

  3. What Are the Five C’s of Communication?

    Hansen Communication Lab developed the concept of the five C’s of communication, which are the following: articulate clearly; speak correctly; be considerate; give compliments; and have confidence.

  4. Assignment Operators in C Programming in Hindi

    Assignment operator ( = ) right side वाली value, variable, constant या expression के result value को left side वाले variable में assign (copy)

  5. Assignment Operators in C Programming

    Assignment Operators in C Programming - In Hindi - Tutorial#10There are a lots of operator in C Programming. Operators are those which

  6. Assignment Operator in C language

    In this video you will getWhat is Assignment operators and its use.What is Shorthand Assignment operators and its use.

  7. Assignment Operator in C Language

    Assignment Operator in C Language ... किसी भी Program में हमें विभिन्न प्रकार के Identifiers को समय-समय पर

  8. Assignment Operators In C In Hindi [ With Examples

    Assignment Operators In C Language जानिए हिंदी में! · सी लैंग्वेज में असाइनमेंट ऑपरेटर्स क्या है

  9. Assignment Operator in C

    Assignment operator in C. Assignment operator का इस्तेमाल variable में value को store या assign करने के लिए होता है जैसे

  10. Assignment Operators In Hindi

    Assignment Operators ग्यारह प्रकार के होते है | · Assignment Operator (=) · Add Assignment Operator (+=) · Subtract Assignment Operator (-=)

  11. C Language in Hindi [100% Free Course] हिंदी में

    5. Assignment Operators क्या है ? 6. Ternary Operator क्या है ? 6. C language Decision Making क्या है ? 1. if statement

  12. C Tutorial Online

    Our popular C Programming tutorial has learning videos in Hindi which will take you from the very basics of C all the way to advance level. Learn for free.

  13. What is the difference between = (Assignment) and == (Equal to

    The “=” is an assignment operator used to assign the value on the right to ... C program to demonstrate. // working of Assignment operators.

  14. C (programming language)

    More than one assignment may be performed in a single statement. Functions: Function return values can be ignored, when not needed. Function and data pointers